अब नारी शक्ति के भरोसे इंदौर का बिगडै़ल ट्रैफिक, 200 महिला आरक्षक संभाल रहीं मोर्चा - mp police constables

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 12:13 PM IST

इंदौर. मेट्रो सिटी के रूप में तेजी से विकसित होते इंदौर में ट्रैफिक (traffic in indore) एक बहुत बड़ी समस्या है. वहीं अब इंदौर के बिगडै़ल ट्रैफिक को सुधारने के लिए राज्य पुलिस ने नारी शक्ति को आगे किया है. पुलिस विभाम ने तकरीबन 200 महिला ट्रैफिक पुलिसकर्माी (woman traffic police) को मैदान में उतार दिया है. इंदौर में यह पहला मौका है जब एक साथ 200 महिला ट्रैफिक पुलिसकर्माी शहर के व्यस्ततम चौराहों पर ड्यूटी करते नजर आएंगी.

बेलगाम हो रहा इंदौर का ट्रैफिक

गौरतलब है कि इंदौर में जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उससे कई गुना तेजी से वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है. फिलहाल शहर में 21 लाख रजिस्टर्ड वाहन हैं और रोज इनकी संख्या बढ़ रही है. शहर की सड़कों में पहले के मुकाबले शाम होते-होते ज्यादा ट्रैफिक जाम (heavy traffic jams) होने लगे हैं. यही वजह है कि इंदौर पुलिस (indore police) ने हर चौराहे पर महिला आरक्षकों को ट्रेनिंग के बाद तैनात कर दिया है. लिहाजा अब अधिकांश चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी इन महिला आरक्षकों की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.