हरिद्वार में जंगल से निकलकर होटल में घुसने लगा हाथी, मचा हड़कंप - Haridwar Wild Elephant
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 11, 2024, 12:43 PM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 1:12 PM IST
हरिद्वार में रिहायशी इलाकों के जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के सिंहद्वार चौक के पास का है, जहां बीते देर रात जंगली हाथी को टहलते हुए देखा गया. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब हाथी ने सिंहद्वारा चौक के पास स्थित एक होटल में जाने का प्रयास करता दिखाई दिया, लेकिन ऐन वक्त पर हाथी वहां से लौट जाता है. जिसके बाद लोगों की सांस में सांस आती है.वहीं जानकारी देते हुए हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथी के जंगल से निकल कर शहर में आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि आए दिन हरिद्वार में जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में दिखाई दे रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष का खतरा बढ़ गया है.