BJP ज्वाइन करते ही अशोक चव्हाण ने क्यों दी कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई, देखें वीडियो - अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 13, 2024, 3:33 PM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस में 38 साल के कार्यकाल के बाद आज राज्य के पूर्व सीएम और सीनियर लीडर अशोक चव्हाण आज भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में चव्हाण ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान असोक चव्हाण ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. बता दें, अशोक चव्हाण ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद गलती से मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार को 'मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कह दिया. जिसके बाद सभी लोग जमकर हंसे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नहीं बीजेपी बोलिए. इसके बाद अशोक चव्हाण ने हंसते हुए अपनी गलती मानी और कहा कि बीजेपी कार्यालय में आज मेरी पहली कॉफ्रेंस है. इसलिए गलती से निकल गया. फिर वे भी हंसने लगे. अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.