कोडरमा में बनी वेब सीरीज पिशाचिनी रिलीज, स्थानीय कलाकारों को काम करने का मिला है मौका - माइका फील्ड एंटरटेनमेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 18, 2024, 1:51 PM IST
कोडरमा: माइका फील्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले कोडरमा में बनी वेब सीरीज पिशाचिनी का पहला एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. भूत- प्रेत, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास के खिलाफ बनी इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड तकरीबन 15 मिनट का है, जिसकी शूटिंग कोडरमा के तिलैया डैम, जवाहर घाटी, वृंदाहा फॉल, कोडरमा घाटी के अलावे जंगल और पर्यटन क्षेत्र में की गई है. इस वेब सीरीज में न सिर्फ कोडरमा के पर्यटन स्थलों को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपने अभिनय की प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक से लेकर तमाम अभिनेता और अभिनेत्री स्थानीय हैं और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ इसकी एडिटिंग भी स्थानीय स्टूडियो में ही की गई है. फिल्म के निर्देशक विश्वमोहन विराग ने बताया कि वेब सीरीज के जरिए अंधविश्वास के खिलाफ एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया गया है. फिल्म के निर्माता दिलीप यादव ने बताया कि दर्शकों की डिमांड पर वेब सीरीज के और भी एपिसोड रिलीज किए जाएंगे.