माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों की बल्ले-बल्ले - rain in mount abu - RAIN IN MOUNT ABU
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 3, 2024, 10:55 AM IST
सिरोही. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार जिलेभर में कही हल्की तो कही तेज़ बारिश का दौर देखा जा रहा है. बारिश का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. जहां बीते 24 घंटे में 95 एमएम करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. बारिश के साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू पर बादलों की आवाजाही और शहर व सड़को पर धुंध छाई हुई है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में बारिश के बाद पहाड़ो में कई जगह झरने भी अब शुरू हो गए हैं. जिले में बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 95 एमएम, शिवगंज में 49.1,सिरोही में 22 एमएम रेवदर में 19 व पिण्डवाड़ा में 14 एमएम बारिश दर्ज हुई.