Watch: अजगर समझकर जिसे पकड़ने चले थे लोग, वह निकला 13 फीट लंबा किंग कोबरा - King Cobra Found - KING COBRA FOUND
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 26, 2024, 10:03 PM IST
दक्षिण कन्नड़ में कदबा के कोडिम्बला गांव में लगभग 13 फीट लंबा एक विशाल किंग कोबरा पकड़ा गया. बीती 23 मार्च को रबर टैपिंग कर रहे एक मजदूर को सांप की फुफकारने की आवाज सुनाई दी. इसकी जानकारी मिलते ही लोग मौके पर जमा हो गये. अजगर समझकर लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह विशालकाय किंग कोबरा निकला. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना सुब्रमण्यम के सरीसृप संरक्षक गोपाल को दी. मौके पर पहुंचे सरीसृप रक्षक गोपाल ने ग्रामीणों की मदद से 7 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ऑपरेशन के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई, जहां किंग कोबरा ने गुस्से में लोगों पर हमला करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह किंग कोबरा भोजन की तलाश करते हुए आया था. फिलहाल विशाल किंग कोबरा को सुब्रमण्यम के पास घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.