लातेहार में वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों में उमड़ी मतदाताओं की भीड़, वोटरों में जबरदस्त उत्साह - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 20, 2024, 8:39 AM IST
लातेहारः लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत लातेहार जिले में मतदान आरंभ हो गया है. निर्धारित समय पर लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई. मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी. लातेहार जिला मुख्यालय के बाजार स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान के लिए खड़े हो गए थे. दरअसल लातेहार जिला चतरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. लातेहार जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्कूल आदर्श मतदान केंद्र पर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2013 है. बुजुर्ग और महिला मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक है. जिले के क्रिटिकल बूथ पर भी मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके के नजदीक के मतदान केंद्र पर भी सुबह से ही मतदाता पहुंच गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. चतरा संसदीय क्षेत्र में लगभग 16 लाख 89000 मतदाता हैं. जो मतदाता चुनावी मैदान में खड़े 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.