पाकुड़ में मतदान की धीमी गति को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, जानिए कारण - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 1, 2024, 10:40 AM IST
पाकुड़: जिले में कुछ मतदान केंद्रों में देर से वोटिंग शुरू हुई. कुछ केंद्रों में धीमी प्रगति को लेकर मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा गया. हालांकि मतदाताओं को मौजूद पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी समझाते नजर आये. पाकुड़ शहरी क्षेत्र के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 424 में लगभग एक घंटा विलम्ब से मतदान शुरू हुआ जबकि बूथ संख्या 433 प्राथमिक विद्यालय बल्लभपुर में काफी धीमी गति से मतदान कराने को लेकर मतदाताओं में आक्रोश देखा गया. बूथ संख्या 424 में ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ तो बूथ संख्या 433 में मतदान कर्मी को आंख से कम दिखाई दिए जाने के कारण यहां धीमी प्रगति बताई गई. बूथ संख्या 433 में मौजूद दंडाधिकारी सुबोध यादव ने बताया कि मतदान धीमी गति से होने को लेकर वरिय अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त कर्मी की तैनाती होगी ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.