हैदराबाद में पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा, युवक की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो - Youth brutally beaten - YOUTH BRUTALLY BEATEN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 16, 2024, 2:28 PM IST
|Updated : May 17, 2024, 3:59 PM IST
हैदराबाद में मदुरानगर के रहमतनगर इलाके में एक क्रूर घटना घटी. पालतू कुत्ते की वजह से लोगों ने हमला कर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. इससे जुड़ा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसमें देखा जा सकता है कि कुत्ता पालने वाले श्रीनाथ के परिवार के सदस्य पर लाठी-डंडों से अंधाधुंध हमला किया गया. एक महिला उसे बचाने के लिए आती है. वह उसे माफ करने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाती है लेकिन हमलावर लाठी- डंडों से उसके ऊपर लगातार वार करते रहे. एक शख्स ईंट लेकर उसे मारने के लिए पहुंचा. इस घटना में मदुरानगर पुलिस ने धनुंजय और हमला करने वाले चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.