सामने आया नाग-नागिन के जोड़े का ऐसा वीडियो, ग्रामीणों में मची दहशत, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - video of two snake - VIDEO OF TWO SNAKE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-05-2024/640-480-21476413-thumbnail-16x9-dev.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : May 15, 2024, 6:03 PM IST
उदयपुर. दक्षिणी राजस्थान के झाड़ोल इलाके में दो सांपों के प्रेमालाप करने का एक वीडियो सामने आया है. जिले की झाड़ोल उपखंड के वेलनीया में बुधवार दोपहर को एक घर के बाड़े में एक नाग-नागिन का जोड़ा जुगलबंदी करता दिखाई दिया. सापों को अचानक देखकर ग्रामीणों में भय फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने झाड़ोल के स्नेक कैचर प्रकाश लोहार को सांपों को बारे में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रकाश ने दोनों सापों को पकड़ कर सांडोल माता नर्सरी में छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने दोनों सांपो की जुगलबंदी को शुभं संकेत बताया और अच्छी बारिश की संभावना जताई है.