भीषण गर्मी के बीच आइसक्रीम का स्वाद लेते एक बंदर का वीडियो - monkey ate ice cream - MONKEY ATE ICE CREAM
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 14, 2024, 5:28 PM IST
झालावाड़. प्रदेश में इन दिनों सूरज की तेज तपिश जारी है. अधिकांश जिलों में तापमान 40 के पार चल रहा है. झालावाड़ जिले में भी सूरज का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. लगातार बढ़ रहे तापमान से इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी परेशान हैं. भीषण गर्मी के दौर में एक पुलिसकर्मी के द्वारा बंदर को आइसक्रीम खिलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बंदर पुलिसकर्मी के हाथों आइसक्रीम लेकर उसे बड़े चाव के साथ चख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमी पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ वासियों ने जिला प्रशासन की मुहिम के साथ जुड़कर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए "एक परिंडा मेरा भी अभियान" के तहत एक ही दिन में 17,707 परिंडे बांध कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.