VIDEO : 'आईसी 814 द कंधार हाईजैक' के निदेशक अनुभव सिन्हा बोले- काफी रिसर्च के बाद बनाई यह वेब सीरीज, देखें वीडियो - Bollywood Director Anubhav Sinha - BOLLYWOOD DIRECTOR ANUBHAV SINHA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 29, 2024, 12:45 PM IST
|Updated : Aug 29, 2024, 3:24 PM IST
लखनऊ : आर्टिकल 15, मुल्क, तुम बिन, थप्पड़ जैसे सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर फिल्म बना चुके निदेशक अनुभव सिन्हा लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज 'आईसी 814 : द कंधार हाईजैक' को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. यह वेब सीरीज 31 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज है. निदेशक ने बताया कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि काठमांडू से दिल्ली जा रही आईसी 814 प्लेन को किस तरह आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. यह हाईजैक 24 दिसंबर 1999 में हुआ था. पायलट देवी शरण ने अपनी पुस्तक में इसका विवरण लिखा था. इसी पुस्तक का एनालिसिस किया गया. फिर रिसर्च के बाद वेब सीरीज बनाई गई.