मौत को मात देने का VIDEO, चढ़ते समय रेलवे ट्रैक पर गिरा यात्री, ऊपर से गुजर गई ट्रेन - Agra Railway Station Shocking Video

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

आगरा : कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय' वाली कहावत की बानगी देखने को मिली. प्लेटफॉर्म-1 एक पर दोपहर 3.45 बजे चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया. वह प्लेटफार्म और ट्रेन के गैप से होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इससे लोगों को सांसें अटक गईं. लोग शोर मचाते हुए मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक ट्रेन चल दी थी. बाद में यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी. इसके बाद जाकर देखा तो यात्री के शरीर पर खरोंच जरूर थी, लेकिन वह पूरी तरह सही-सलामत था. दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस में इंजन के पीछे वाली जनरल बोगी में बैठने के लिए यात्री ने दौड़ लगा दी. हादसे के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे. कैंट स्टेशन मैनेजर राजेंद्र सिंह भी आ गए. इसके बाद यात्री को बाहर निकाला गया. कैंट स्टेशन मैनेजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्री का नाम विजय सालमे है. वह मध्यप्रदेश के बैतुल का रहने वाला है. वह खंडवा जाने के लिए ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रहा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.