उन्नाव में बाहरी Vs लोकल; साक्षी महाराज बोले, जनता विकास से अभीभूत, अन्नू टंडन ने कहा, 13 को होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-05-2024/640-480-21441640-thumbnail-16x9-unnao.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 11, 2024, 1:48 PM IST
उन्नाव: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्नाव में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. ईटीवी भारत से आज बात करते हुए समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने उन्नाव की प्राथमिक समस्याओं को लेकर कहा कि यदि जनता उन्हें चुनकर लोकसभा भेजती है तो वह जो भी उन्नाव की प्राथमिक समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने साक्षी महाराज पर तंज करते हुए कहा कि उन्नाव में बाहरी बनाम लोकल के बीच लड़ाई है. उन्नाव वालों को तय करना है कि वह बाहरी को चुनते हैं या अपने घर की बेटी को. वहीं, दो बार से उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने उन्नाव के स्लाटर हाउस पर कहा कि वह यदि इस बार चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले इन स्लाटर हाउस को हटाने का प्रयास करेंगे. इन स्लाटर हाउस की जगह पर कोई दूसरा उद्योग लगाएंगे, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. उन्नाव की चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि लखनऊ में जो विकास होना था वह हो गया. अब उन्नाव भी लखनऊ में शामिल हो गया है. जल्द ही उन्नाव में भी कई बड़े प्रोजेक्ट लगवाए जाएंगे जिससे उन्नाव की जो आधारभूत समस्याएं हैं उनका निराकरण हो सकेगा.