उदयपुर के मेले में अनोखा शिवलिंग और शिव प्रतिमा, देखने के लिए उमड़ा हुजूम - Unique Shivalinga in Udaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 22, 2024, 4:31 PM IST
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में एक मेले में भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. भगवान शिव की प्रतिमा को देखने के लिए मेले में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. उदयपुर के फतह स्कूल प्रांगण में लगे ड्रीमलैंड मेला भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग को लेकर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, आयोजकों की ओर से मेले में 7 हजार किलो की शिव प्रतिमा और 1200 किलो वजन के शिवलिंग को स्थापित किया गया है. खास बात यह है कि इसे अनुपयोगी लोहे को गला कर बनाया गया है. अपने आप मे अनूठी इस प्रतिमा और शिवलिंग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी स्थान मिला है. मेला आयोजकों ने बताया कि जोधपुर के रहने वाले हैंडीक्राफ्ट कारोबारी अजय शर्मा और उनकी टीम ने इसे बनाया है, जिसमें वेस्ट हो चुके आयरन का उपयोग किया गया. प्रतिमा का हर पार्ट अलग-अलग है, जिसे चार ट्रकों में भर कर पहली बार उदयपुर लाया गया. क्रेन की सहायता से 5 दिन में प्रतिमा और शिवलिंग को यहां स्थापित किया गया है. प्रतिमा की लंबाई 20 फिट और ऊंचाई 40 फिट है. प्रतिमा के पास ही 41 फिट से भी अधिक लम्बा त्रिशूल और डमरू भी है. मेला आयोजकों ने बताया कि वेस्ट मटेरियल की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रतिमा को यहां स्थापित किया गया है.