WATCH: बच्चों के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी - Union Minister Annapurna Devi - UNION MINISTER ANNAPURNA DEVI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 16, 2024, 10:42 PM IST
कोडरमा: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र लोचनपुर का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने के बाद उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मिलकर पौधे भी लगाए और बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताया. इस मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बच्चों से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अंक और अक्षर ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों से आंगनबाड़ी से सिखाए गए कविता और राइम्स भी सुना और बच्चों की हौसला अफजाई की. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की अपील भी की. अभिभावकों को मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सही पोषण के साथ खेलते खेलते कुछ सीखने का अवसर भी मिलता है.