कोडरमा में जन औषधि केंद्र का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन, कहा- लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना पीएम की सोच - कोडरमा में जन औषधि केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 21, 2024, 8:30 PM IST
कोडरमा: सदर अस्पताल कोडरमा में दवा की सस्ती दुकान बुधवार को खुल गई है. सदर अस्पताल में भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश के 11752वें जेनरिक मेडिकल स्टोर का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उद्घाटन किया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव भी मौजूद थीं. इस जन औषधि केंद्र में सभी तरह की बीमारियों की दवाओं के अलावे सर्जिकल आइट्मस उपलब्ध हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सकों को भी मरीजों को जेनरिक दवा लिखने की सलाह दी गई है. जन औषधि केंद्र का संचालन किरण इंटरप्राइजेज की ओर से किया जाएगा. यह जन औषधि केंद्र सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के निचले तल्ले में खोला गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और इसी के तहत आज देश के 11752वें जन औषधि केंद्र का शुभारंभ कोडरमा सदर अस्पताल परिसर में किया गया है. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अलावे अन्य चिकित्सक भी मरीजों को जेनेरिक दवा लिखेंगे तो दवा के ऊपर होने वाले अत्यधिक खर्च से लोगों को राहत मिलेगी.