बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दिलकश नजारा, 4 शावकों के साथ बाघिन चक्रधरा ने किया सड़क पार - umaria tigress cross road with cubs - UMARIA TIGRESS CROSS ROAD WITH CUBS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-04-2024/640-480-21192235-thumbnail-16x9-umaria.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 10, 2024, 4:52 PM IST
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघिन चक्रधरा अपने 4 शावकों के साथ नजर आई. पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. बाघिन और शावक वीडियो में ताला जोन में सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. मंगलवार को भी पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए थे, तभी बाघिन चक्रधरा और एक के बाद एक 4 शावक सड़क पार करते दिखाई दिए. बीटीआर प्रबंधन के मुताबिक बाघिन चक्रधरा की उम्र लगभग 8 वर्ष होगी. शावकों की उम्र लगभग 4 माह होगी. बता दें कि एक बार फिर से जानवरों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से पर्यटक को यह नजारा देखने मिल रहा है. वहीं प्रबंधन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.