मंत्री बनते ही बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे पासवान, भोलेनाथ से मांगी यह खास विश - Kamlesh Paswan visit Mahakal temple

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 12:46 PM IST

thumbnail
मंत्री कमलेश पासवान ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद (ETV BHARAT)

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित अभिनेता, अभिनेत्री और राजनेता आते हैं. मोदी सरकार की 3.0 की टीम के मंत्री कमलेश पासवान उज्जैन पहुंचे. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के कारण मंदिर की चौखट से ही महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मंत्री कमलेश पासवान का पूजन पाठ संपन्न कराया. उन्होंने महाकाल की देहरी से पूजन अर्चन कर जल अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''आज गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ. दाता अवंतिकानाथ से चराचर जगत के मंगल-कल्याण की प्रार्थना की. जय श्री महाकाल.'' बता दें कि कमलेश पासवान उत्तर प्रदेश के बांसगांव संसदीय सीट से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. उन्हें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.