पितृ मोक्ष अमावस्या पर बुरी आत्माओं से मुक्ति की कामना करते दिखे लोग,पूर्वजों के लिए किया सामूहिक तर्पण - Ujjain Pitru Moksha Amavasya - UJJAIN PITRU MOKSHA AMAVASYA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 10:28 PM IST
उज्जैन: पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर बुधवार को उज्जैन के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शिप्रा नदी के रामघाट और सिद्धवट जैसे तीर्थ स्थलों पर भक्तगण तर्पण और श्राद्ध कर्म करने पहुंचे. इनमें केडी पैलेस पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु देखे गए. जहां भक्तगण शिप्रा नदी में स्नान कर बुरी आत्माओं से मुक्ति की कामना करते दिखे. इस दौरान कुछ लोग विचित्र व्यवहार करते हुए भी नजर आए. केडी पैलेस शिप्रा नदी के किनारे 52 कुंड के लिए प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि इन 52 कुंड में स्नान करने से बुरी आत्माओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है. यहां भक्त बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए डुबकी लगाते हैं. सर्व पितृ अमावस्या का महत्व उन लोगों के लिए भी खास है, जिन्होंने पितृ पक्ष में पूजन या तर्पण नहीं किया है. इस दिन वे अपने सभी मृत पूर्वजों के लिए सामूहिक तर्पण करते हैं.