महाकाल की शरण में पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और राकेश शुक्ला, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद - MP MINISTERS Mahakal TEMPLE Visit - MP MINISTERS MAHAKAL TEMPLE VISIT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 18, 2024, 9:05 PM IST
उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे. अलग-अलग पहुंचे दोनों मंत्रियों ने सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की. वहीं गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण चौखट से ही भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. साथ ही नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ उनकी पत्नी मौजूद थीं. उज्जैन पहुंचे प्रद्युम्न सिंह ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. वहीं मंत्री राकेश शुक्ला ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से दोनों मंत्रियों का सम्मान किया गया. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पत्नी अर्चना तोमर के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे. जहां चांदी द्वार से पुजारी यश शर्मा के द्वारा पूजन अर्चन अभिषेक करवाया गया.