WATCH: दुमका में दो दुकानों में लगी भयानक आग, सारा सामान जलकर खाक - Fire incident in Dumka - FIRE INCIDENT IN DUMKA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 7, 2024, 10:10 PM IST
Fire in Dumka. दुमका में अगलगी की घटना हुई है. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन गांव के पास दो दुकानों में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में लाखों के नुकसान होने की आशंका है. मेरू मुर्मू नामक महिला अपनी दुकान में चाय-नास्ता बनाने के लिए चूल्हा जलायी थी. तेज हवा के कारण चूल्हे से निकली चिंगारी इधर उधर उड़ने लगी और इसी से दुकान में आग लग गयी. दुकान में मौजूद मेरू मुर्मू और अन्य ग्राहक जान बचाकर किसी तरह भाग निकले. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में स्थित एक अन्य दुकान भी चपेट में आ गया और वो दुकान भी जलकर खाक हो गया. दुकानदार मेरू मुर्मू ने बताया कि दुकान में रखे सामान और नकद रुपये जल गये, नकद 15 हजार और लगभग एक लाख रुपये का सामान जल गया. दुकानदार मेरू मुर्मू ने प्रशासन से राहत की गुहार लगायी है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गोपीकांदर की पुलिस मेरू मुर्मू सहित अन्य लोगों से पूछताछ की.