VIDEO: पुलवामा के शहीदों को किया याद, कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि - शहीदों की याद में कैंडल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 14, 2024, 10:42 PM IST
कुचामनसिटी. डीडवाना शहर में सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना की ओर से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया गया. कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भगत सिंह सर्किल पर जाकर संपन्न हुआ. यहां पर भगत सिंह की मूर्ति के सामने कैंडल जलाकर पुलवामा के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की गई. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और पुलवामा के शहीद अमर रहे के नारे लगाए. जन अधिकार सेना के प्रदेश प्रभारी हरि सिंह चौहान ने बताया कि 14 फरवरी के दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. देश शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूल सकता. यह काला दिन कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.