फरवरी महीने में भी पर्यटकों से गुलजार है खूंटी का ये पर्यटन स्थल, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 11, 2024, 9:37 AM IST
खूंटी: नये साल का दूसरा महीना चल रहा है, लेकिन इस नए साल का जश्न मनाने के लिए फरवरी माह में भी पर्यटक पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. तोरपा प्रखंड क्षेत्र स्थित सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक पांडु पुडिंग जलप्रपात पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक अब भी पांडु पुडिंग पहुंचकर मौज-मस्ती कर रहे हैं. झारखंड के राजनेता समेत कई गणमान्य लोग पांडु पुडिंग जलप्रपात पहुंच चुके हैं. राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री का परिवार भी यहां की खूबसूरत वादियों का दीदार कर चुका है. फरवरी माह में यहां राज्य सहित बाहर रहने वाले पर्यटक भी पहुंच रहे हैं, जिससे जिले के पर्यटन स्थल गुलजार हो गये हैं. हाल ही में पांडु पुडिंग फॉल्स में डूबने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके कारण पर्यटक नदी में नहीं जा पा रहे थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के बीच में जाल लगाकर घेर दिया है. पानी से घिर जाने के बाद लोग नदी के बीच में नहीं जाते हैं. फिलहाल यह झरना पूरी तरह से सुरक्षित है और पर्यटक बिना किसी डर के इसका आनंद लेते हैं. पत्रकारों का एक दल पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ खूंटी प्रेस क्लब स्थित पांडु पुडिंग गया और वहां की खूबसूरत वादियों को देखकर खूब मौज-मस्ती की.