पचमढ़ी हिल स्टेशन के बी फॉल में जिप्सी के पास पहुंचा टाइगर, पर्यटकों की सांसें फूली - Tiger reached near gypsy
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। पचमढ़ी हिल स्टेशन के बीफॉल में बुधवार सुबह एक बाघ पर्यटकों के नजदीक आ गया. बाघ के नजदीक पहुंचने पर पर्यटकों की जान पर बन आई. दूसरी तरफ खड़े पर्यटकों के आवाज देने पर बाघ पहाड़ी पर चढ़कर घने जंगल की ओर चला गया. इस दौरान जिप्सी में बैठे पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया. बाघ को देखकर पर्यटक रोमांचित भी हुए. पचमढ़ी के रहवासी उमेश शुक्ला ने बताया कि पर्यटकों के साथ बीफाल जा रहे थे, तभी पार्किंग से दूसरी गोलाई पर एकदम से बाघ ने सड़क क्रॉस की. इसके बाद हम वहीं रुक गए. इसी दौरान दूसरी तरफ से पैदल कुछ पर्यटक आ रहे थे. बाघ उनके बीच में लगभग 15 से 20 मीटर की दूरी बची थी. इधर, बाघ का वीडियो सामने आने के बाद भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के बंदोबस्त नहीं किए.