खूंटी में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 4, 2024, 9:33 AM IST
खूंटी: झारखंड की हॉट सीटों में से एक खूंटी लोकसभा का किंग कौन होगा, इसका फैसला ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती के बाद होगा. खूंटी लोकसभा के लिए बिरसा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए मतगणना कक्ष की व्यवस्था की गई है. मतगणना के लिए सभी राजनीतिक दलों के एजेंटों को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया है. साथ ही मतगणना कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए कुल 550 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने के लिए भी कर्मियों की नियुक्ति की गई है. बिना पहचान पत्र के किसी को भी मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया है. मतगणना पर्यवेक्षक चारों तरफ प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रख रहे हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर पोस्टल बैलेट के लिए कुल 7 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं.