पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे आई बाघिन , 'लाडली' को देखने के लिए राहगीरों की लगी भीड़ - tigress on the road side - TIGRESS ON THE ROAD SIDE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 11, 2024, 9:55 AM IST
सवाई माधोपुर. प्रदेश में गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. तेज गर्मी के कारण इंसानों के साथ साथ रणथंभोर नेशनल पार्क में विचरण करने वाले पशु -पक्षी भी परेशान हैं. सोमवार शाम को बाघिन टी 8 लाडली वन क्षेत्र से निकलकर पानी की तलाश करते टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे के कुशालीपुरा गांव के नजदीक सड़क किनारे आ पहुंची. बाघिन लाडली को पहाड़ी से कुशालीदर्रा नाले में उतरते देख वहा से निकलने वाले राहगीरों की भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं बाघिन ने लटिया नाले में उतरकर अपनी प्यास बुझाई और करीबन आधे घंटे तक बाघिन वहां भरे हुए पानी में ही बैठी रही. इस दौरान कुशालीदर्रा नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में बाघिन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बाघिन के इस नजारे का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.