LIVE : भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड मुंबई से LIVE - Team India Victory Parade live - TEAM INDIA VICTORY PARADE LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 4, 2024, 5:17 PM IST
|Updated : Jul 4, 2024, 8:02 PM IST
मुंबई/रायपुर : नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई के सम्मान समारोह और वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड के लिए मुंबई आ गई है. वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए सम्मान समारोह आयोजित है, जहां भारतीय टीम को सम्मानित किया गया. इसके बाद ओपन बस में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड निकाला जा रहा है. मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित एनएसपीए से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड निकाली जा रही है. नरीमन पॉइंट से परेड के गुजरने वाले रास्ते में लोगों का हुजूम उमड़ इकट्टा हो गया है. लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एक बार फिर विश्व चैंपियन बन गई है. भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो वहीं 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है.
Last Updated : Jul 4, 2024, 8:02 PM IST