टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज, 'छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’ पर छेड़ी सुरीली तान - Sports Minister sang folk song - SPORTS MINISTER SANG FOLK SONG
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 30, 2024, 5:53 PM IST
रायपुर: टंकराम वर्मा खेल मंत्री होने के साथ साथ छत्तीसगढ़िया लोकगीतों के अच्छे गायक भी हैं. राज्य खेल अलंकरण समारोह के मंच से खेल मंत्री ने अपनी गायिकी की प्रतिभा से लोगों की जमकर तालियां बटोरी. खेल मंत्री ने जब समारोह के मंच से ‘‘मरके देवलोक झन जातेंव, कान्हु जनम झन पातेंव, छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’’ गाया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जिन लोगों ने पहली बार खेल मंत्री को गाते सुना उनको तो विश्वास तक नहीं हुआ कि खेल मंत्री टंकराम वर्मा इतना बढ़िया गाते हैं.
टंकराम वर्मा का छत्तीसगढ़िया अंदाज: खेल मंत्री ने जिस लय में छत्तीसगढ़िया लोकगीत गाकर खिलाड़ियों को सुनाया उससे युवा खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. जिस वक्त खेल मंत्र मंच से लोकगीत युवा खिलाड़ियों को सुना रहे थे उस वक्त मंच पर सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद थे. जैसे ही टंकराम वर्मा ने गीत का समापन किया सीएम सहित खिलाडियों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया.
केदार सिंह परिहार के लिखे गीत को गाया: मुंगेली के केशतरा के रहने वाले केदार सिंह परिहार ने ‘‘मरके देवलोक झन जातेंव, कान्हु जनम झन पातेंव, छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव’’ लिखा है. साल 1972 में लिखे इस गीत को जब भी कोई गुनगुनाता है छत्तीसगढ़ की पावन धरती की सोंधी खूशबू इन गीतों से आने लगती है.