उदयपुर : सावन के महीने में झूले पर बैठे बाबा लखदातार, देर रात तक भजनों पर झूमे भक्त - Swing festival at Shyam temple - SWING FESTIVAL AT SHYAM TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-08-2024/640-480-22123701-thumbnail-16x9-jppp-aspera.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 4, 2024, 10:42 AM IST
|Updated : Aug 4, 2024, 12:23 PM IST
उदयपुर. हर वर्ष की तरह खाटू श्याम जी का सावन माह में झूला उत्सव अगस्त माह के प्रथम शनिवार डोरे नगर में आयोजित किया गया, जिसमें बाबा शाम को विशेष श्रृंगार कराया गया. झूले पर लखदातार को विराजित किया गया. इसके बाद बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई, वहीं इस दौरान उदयपुर और अन्य जगहों से पहुंचे भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. देर रात तक कीर्तन चलता रहा, जिसमें अनिल, आनंद, पायल, योगेश, इतिशा, पंकज भंडारी ने झूला उत्सव के भजनों से श्री श्याम बाबा का गुणगान किया. बता दें कि 2013 से उदयपुर की डोरे नगर में हर महीने के पहले शनिवार को श्याम बाबा के कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस कीर्तन में बड़ी संख्या में भक्त अपने आराध्य देव भगवान खाटू नरेश के दीदार के लिए पहुंचते हैं.