चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, राजभवन से शपथ ग्रहण समारोह LIVE - चंपई सोरेन मंत्रिमंडल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 16, 2024, 4:34 PM IST
|Updated : Feb 16, 2024, 5:10 PM IST
चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो रहा है. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. यह चंपई सोरेन सरकार के गठन के बाद से पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. बता दें कि चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उनके साथ दो मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था. कांग्रेस से आलमगीर आलम और राजद से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार चर्चा चल रही थी. 8 तारीख को शपथ ग्रहण की तैयारी कर ली गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से अंतिम समय में मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया था.