Kanpur IIT: जब अंकित तिवारी ने गाया- सुन रहा है ना तू...,जमकर झूमे आईआईटीयंस - singer Ankit Tiwari Kanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 16, 2024, 8:46 AM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 9:48 AM IST
कानपुर: सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं...बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी ने आईआईटी कानपुर कैंपस में जैसे ही इस गाने की प्रस्तुति दी, मौजूद आईआईटीयंस झूम उठे. कानपुर में शुक्रवार को यह मौका था आईआईटी के टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेक कृति का. शुक्रवार शाम को आईआईटीयंस व देश के तमाम कॉलेजों के छात्र- छात्राओं के सामने थे बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी. अंकित को देखते ही सभी ने अपने स्मार्टफोन निकाल लिए. अंकित ने जैसे ही दिल संभल जा जरा... की प्रस्तुति दी, छात्र वंस मोर, वंस मोर कहने लगे. रंग बिरंगी लाइटों के बीच बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी ने बिना निराश किए धमाकेदार प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि हर को झूम उठा. अंकित बोले, आईआईटी कानपुर में हूं और मैं भी कानपुर से ही हूं: इसके बाद अंकित ने फिर से हर एक मौसम में जाना... गाने की प्रस्तुति दी. आईआईटी कानपुर के टेक्नो कल्चरल फेस्ट टेककृति में आईआईटीय्ंस तो शामिल हुए ही. इनके अलावा कई अन्य राज्यों से भी छात्र- छात्राओं ने सहभागिता दी. टेककृति का आयोजन 17 मार्च तक जारी रहेगा.