हजारीबाग में जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा जीत के प्रति आश्वस्त, तो भाजपा ने कहा विजय जुलूस निकालने की चल रही तैयारी - lok sabha election results 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 4, 2024, 9:25 AM IST
हजारीबाग में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रक्रिया सुबह 8 बजे निर्धारित समय के अनुसार शुरू की गई. सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना शुरू किया गया है. इसके बाद ईवीएम के जरिए दिए गए मतों की गिनती की जाएगी. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय सहाय ने कहा कि व्यापक इंतजाम किया गया है. निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन हजारीबाग में किया जा रहा है. हजारीबाग में सर्वाधिक मांडू विधानसभा में 25 राउंड की गिनती की जाएगी और बड़कागांव में 20 राउंड की. वहीं हजारीबाग के कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल सुबह ही मतगणना केंद्र पहुंचे और अपने समर्थकों को उत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि वो जीत के प्रति आश्वस्त हैं पिछले 3 बार चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में धड़कने तेज होने की भी सवाल नहीं है. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल भी मतगणना केंद्र में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जीत के प्रति आश्वस्त हैं. विजय जुलुस निकालने की तैयारी है. जीत का अंतर क्या होगा इसी का इंतजार है.