जंगल छोड़ सड़कों पर घूमता नजर आया बारहसिंघा, देखिए वीडियो - हरिद्वार में बारहसिंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2024/640-480-20618797-thumbnail-16x9-stag.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 29, 2024, 6:28 PM IST
हरिद्वार के ज्वालापुर में जंगलों से निकलकर एक बारहसिंगा नाथनगर की सड़कों पर आ गया. अचानक बाजार में बारहसिंगा के आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग उसकी फोटो लेने को लेकर उत्सुक भी दिखे. गनीमत रही कि बारहसिंगा ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. काफी देर तक बारहसिंगा चहलकदमी करता रहा. इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने शहर में बारहसिंगा आने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बारहसिंगा को जंगल में छोड़ दिया.
वहीं, हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीती देर रात बारहसिंगा के बाजार में आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजा गया. जहां टीम ने बारहसिंगा को जंगल की ओर भेज दिया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने आसपास खाने पीने से जुड़ा सामान इधर-उधर ना फेंके. क्योंकि, इसी कारण जंगली जानवर जंगल से निकलकर शहरों की ओर आ रहे हैं.
ये वीडियो भी देखें-