सपा प्रवक्ता सुमैया राणा ने ताजीन फातिमा से मुलाकात, आजम खान पर कार्रवाई और हाथरस हादसे पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा - SP spokesperson lashed out at BJP - SP SPOKESPERSON LASHED OUT AT BJP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 13, 2024, 8:48 PM IST
रामपुर: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा ने शनिवार को रामपुर में दिग्गज सपा नेता आजम खान के आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी ताजीन फातिमा से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा. बता दें कि, आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं. उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान हरदोई की जेल में है. आजम खान की पत्नी रामपुर जेल में बंद थी वह जमानत पर बाहर है, उन्हीं से मिलने के लिए सुमैया राणा रामपुर पहुंची थी. वहीं हाथरस घटना पर सुमैया ने कहा कि, सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े होने चाहिए थे बाबा मौलवी जो ढोंगी घूमते हैं उन पर पहले से शिकंजा होना चाहिए. एलआईयू की नजर मेरे जैसी महिला पर रहती है. वहीं सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के आजम खान के परिवार से दूरियों के सवाल पर सुमैया राणा ने कहा कि, जो साखें जड़ों के साथ बगावत करती हैं वह बहुत दिन तक हरी नहीं रहती हैं वह सूख जाती है. आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर तोड़फोड़ पर सुमैया राणा ने कहा कि, दोनों की बाउंड्री वाल अलग-अलग है. यह डिस्ट्रक्टिव सरकार है. यह डिस्ट्रक्शन कर सकती है कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकती.