Video: आईआईटी-आईएसएम धनबाद में सिंगर शान के गानों पर खूब झूमे छात्र - IIT ISM Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 5, 2024, 4:59 PM IST
धनबाद: जिले में स्थित आईआईटी आईएसएम में तीन दिवसीय सृजन और बसंत का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट रही. जिसमें छात्र-छात्राएं बॉलीवुड गायक शान के गानों पर थिरकते नजर आए. शान ने अपने मधुर गीतों से विद्यार्थियों को रात भर झूमाए रखा. शान ने 'बहती हवा सा था वो', 'चांद सिफारिश जो करता तुम्हारी', जैसे हिट गाने गाकर विदाई स्टार नाइट कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. आपको बता दें कि आईआईटी आईएसएम धनबाद में 2 फरवरी से तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बसंत और सृजन का आयोजन किया गया था. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरेक्शन और पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान कार्यक्रम हुआ. आईआईटी आईएसएम के गार्डन में फ्लावर शो फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया. अंतिम दिन नौ कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें आरोह, क्यूर ट्रीविया,फेस पेंटिंग,दी क्विट स्विच ऑफ जीपीटी क्विज का आयोजन किया गया. तीन ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.