श्योपुर में बीच सड़क पर कुश्ती करते नजर आए दो पुलिसकर्मी, मामले की होगी जांच - Sheopur Policemen Fighting - SHEOPUR POLICEMEN FIGHTING
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 6, 2024, 7:27 PM IST
श्योपुर: जिले में दो पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गए. दोनों ही पुलिस कर्मी बीच सड़क पर गाली-गलौच करते नजर आए. दोनों ही पुलिसकर्मियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्योपुर जिले के कराहल विकासखंड के करियादेह तिराहे पर पुलिस के दो जवान आपस में लड़ने लगे. सामने आए वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी तिराहे के बीच सड़क पर कुश्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को गाली दे रहे हैं. दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिसकर्मी शराब के नशे में भी नजर आ रहे हैं. एक पुलिसकर्मी का नाम उपेंद्र धाकड़ और दूसरे का नाम अभिषेक गौतम है. एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 'यह मामला अभी संज्ञान में आया है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा. उस पर कार्रवाई की जायेगी. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है.'