शाजापुर में पैर फिसलने से बुजुर्ग आया पटरियों के नीचे, चलती ट्रेन में चढ़ने की कर रहा था कोशिश - Board Moving Train Elderly Man Died - BOARD MOVING TRAIN ELDERLY MAN DIED

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:41 PM IST

शाजापुर। मक्सी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ना बुजुर्ग के लिए महंगा साबित हुआ. हादसे में घायल हुए बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. घटना मक्सी रेलवे स्टेशन की है. भोपाल- दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसलने से पटरियों के नीचे गिर पड़े और ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि ट्रेन चल रही है और रफ्तार पकड़ने वाली है. इतने में एक बुजुर्ग शख्स तेजी से पहुंचा और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन अपने आपको संभाल नहीं पाए और पटरियों पर गिर पड़े. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रेन के गुजर जाने के बाद आरपीएफ के जवानों ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया, जहां एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नबी बक्श है और वे मक्सी के ही रहने वाले थे. उनकी उम्र 80 साल की थी. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि चलती ट्रेन में चढ़ना खतरनाक है और आप ऐसा कतई नहीं करें. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.