रांची में राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गयी, 100 मीटर के दायरे में लागू है धारा 144 - रांची में राजभवन की सुरक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/640-480-20623894-thumbnail-16x9-raj.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jan 30, 2024, 12:49 PM IST
Security increased around Raj Bhavan in Ranchi. रांची में राजभवन के आसपास धारा 144 लागू करने के साथ साथ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर की ओर से जारी निर्देश पत्र में राजभवन के साथ साथ सीएम हाउस की चारदीवारी से 100 मीटर तक और ईडी के रांची डोरंडा स्थित दफ्तर से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. इस पत्र में धरना-प्रदर्शन के साथ साथ घेराव, जुलूस और आमसभा के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके अलावा रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बता दें कि इससे पहले मंगलवार सुबह राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई. झारखंड में चल रहे राजनीतिक गतिरोध और गहमागहमी के बीच राज्यपाल ने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव एल खियांग्ते और गृह सचिव अविनाश कुमार को गवर्नर हाउस में बुलाया. सभी पदाधिकारियों के साथ राजभवन में हाई लेवल मीटिंग हुई. जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिव ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी है. सोमवार को दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद उठा सियासी तूफान अब तक थमा नहीं है.