सरहुल सुरक्षा: सीसीटीवी से पूरे शहर की निगरानी, एसएसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग - Sarhul 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 8:03 PM IST

thumbnail

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा की गई. इस दौरान रांची पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. अब राजधानी रांची में सरहुल पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा की निगरानी के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जा रहा है. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद बैठकर राजधानी रांची में निकल रहे शोभा यात्रा पर नजर रखे हुए हैं. गौरतलब है की पूरी राजधानी अब सीसीटीवी के जद में है. ऐसे में शहर की निगरानी तीसरी आंख से करना बेहद आसान काम है.

हर तरफ नजर:

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज राजधानी में अदा की गई अब शोभायात्रा की बारी है. सरहुल की शोभायात्रा राजधानी में अधिकांश जगहों पर निकल चुकी है जो देर रात तक अपने-अपने गंतव्य तक वापस लौटेगी ऐसे में भीड़ पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर नजर रखी जा रही है. वायरलेस सेट से पूरी पूरे कंट्रोल रूम में स्थित टीम को लाइक किया गया है ताकि सीसीटीवी के जरिए अगर कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीक के थाने और पीसीआर को सूचना पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें- 

इस साल बेहतरीन रहेगा मानसून, पानी की नहीं होगी दिक्कत, सरहुल पर पाहन ने की भविष्यवाणी - Sarhul 2024

प्रकृति पर्व सरहुल की शोभा यात्रा आज, केकड़ा और मछली पकड़ने की विधि हुई पूरी - Sarhul 2024

झारखंड में सरहुल और ईद की धूम, राज्यपाल और सीएम के साथ नेता-मंत्री दे रहे शुभकामनाएं और मुबारकबाद - Sarhul and Eid 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.