सतना में बारातियों के साथ हादसा, बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 50 से ज्यादा घायल - satna road accident - SATNA ROAD ACCIDENT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 29, 2024, 7:06 PM IST
सतना। जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, हादसे में सभी यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी को साकेत परिवार की बारात बिरसिंहपुर आई थी, जहां से विदाई के बाद बारात वापस जा रही थी. इसी दौरान बिरसिंहपुर के गुढ़वा गांव के पास बस हादसे का शिकार हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ और 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों मदद से घायलों को उपचार के लिए बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है.