मैहर में पकड़ी गई अफीम की खेती, किसान ने प्याज की फसल के बीच उगाई थी अफीम - Opium cultivation in Amarpatan
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-03-2024/640-480-20961491-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 11, 2024, 9:35 PM IST
सतना। मैहर जिले के अमरपाटन में अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. राजस्व विभाग अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुआ गांव में एक किसान परिवार अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था. जिसे जब्त कर मामले की विवेचना की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसान के द्वारा प्याज की फसल के साथ ही अफीम के पौधे लगाए गए थे. जब्त अफीम का वजन लगभग 1 क्विंटल 63 किलो के आसपास है. तहसीलदार आरडी साकेत ने बताया कि ''सुआ गांव में अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है. इसके संबंध में सक्षम अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने पर वास्तविकता का पता चला और मौके से अफीम के हरे पौधे जब्त किए गए हैं.'' अमरपाटन एसडीओपी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि ''मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सुवा गांव में अफीम की खेती की गई है, जिसके पौधे भी तैयार हो गए हैं. तहसीलदार के साथ संयुक्त टीम ने खेत पहुंचकर उन पौधे को उखाड़कर जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.''