हिमाचल के सपूत कुलभूषण मांटा को बलिदान उपरांत शौर्य चक्र, सम्मान लेते वक्त मां की आंखें भर आईं - KULBHUSHAN MANTA - KULBHUSHAN MANTA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-07-2024/640-480-21882717-thumbnail-16x9-manta.jpg)
![ETV Bharat Himachal Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/himachalpradesh-1716536039.jpeg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 1:05 PM IST
|Updated : Jul 6, 2024, 1:33 PM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार 5 जुलाई को गैलेंट्री अवार्ड-2024 समारोह में राष्ट्रपति भवन में देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को सम्मानित किया. हिमाचल के वीर सपूत राइफलमैन कुलभूषण मांटा को भी बलिदान उपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. शहीद कुलभूषण मांटा की पत्नी नीतू कुमारी और मां दुर्मा देवी ने राष्ट्रपति से ये सम्मान ग्रहण किया. ये सम्मान लेते वक्त शहीद कुलभूषण मांटा की मां की आंखें भर आईं. साल 2022 में कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से दो-दो हाथ होते हुए कुलभूषण मांटा ने एक आतंकी को पकड़ लिया था, जिसके बाद दूसरे आतंकी ने उन पर गोलियां चला दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, मगर इसके बावजूद अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कुलभूषण मांटा ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा और मातृभूमि की रक्षा करते हुए राइफलमैन कुलभूषण मांटा ने सर्वोच्च बलिदान दिया.