शिकारी खुद शिकार हो गया...देखें इस कोबरा का क्या हाल हुआ - Rescue of Cobra - RESCUE OF COBRA
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2024/640-480-22341419-thumbnail-16x9-cobra.gif)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 31, 2024, 11:48 AM IST
कोटा : शहर के आवंली रोजड़ी एरिया के कबीर आश्रम के नजदीक 4 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया है. यह कोबरा सुरेंद्र कुमार मीणा के घर पर पहुंच गया था और तार पर लटका हुआ था. घर पर मौजूद ममता बाई ने बताया कि वे चार सदस्य घर में रहते हैं. जब वो बर्तन धोने के लिए जा रही थी तो उन्हें तेज आवाज आई और जब देखा तो कपड़े सुखाने वाले तार पर लटका हुआ है. सूचना पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया. गोविंद शर्मा का कहना है कि जैसे ही उन्होंने कोबरा को जंगल में रिलीज किया तो दो अंडे कोबरा ने वापस उगल दिए. यह दोनों ही कबूतर के अंडे थे, जिनका शिकार उसने सुरेंद्र मीणा की छत पर किया था.