खूंटी कोर्ट ग्राउंड में हुआ गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, सीआरपीएफ, महिला बटालियन और स्कूली बच्चों ने दी तिरंगे को सलामी - Khunti Court Ground parade
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-01-2024/640-480-20583784-thumbnail-16x9-hunti.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jan 24, 2024, 5:20 PM IST
खूंटी: जिले के कचहरी मैदान में बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल किया गया. परेड में सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला बल, महिला बटालियन, एसआईआरबी-2, एनसीसी सहित विभिन्न स्कूलों की कुल 10 टुकड़ियों ने भाग लिया. उर्सुलाइन और डीएवी स्कूल की टीम ने संयुक्त रूप से ढोल के साथ राष्ट्रगान का अभ्यास किया. परेड में लोयोला स्कूल की टीम ड्रम सेट के साथ शामिल हुई. रिहर्सल के दौरान उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया और परेड को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी तथा विभागवार बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.