पाकुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया पूर्वभ्यास, 26 जनवरी को मंत्री आलमगीर आलम फहराएंगे तिरंगा - गणतंत्र दिवस पर आलमगीर आलम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 2:38 PM IST

पाकुड़: गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड का आज पूर्वाभ्यास किया गया. इसका निरीक्षण डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार ने किया. परेड टुकड़ियों का नेतृत्व किया प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने किया. परेड पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. परेड टुकड़ियों के संयुक्त निरीक्षण के उपरांत डीसी ने झंडोतोलन किया. डीसी और एसपी ने मुख्य समारोह स्थल में की गयी तैयारियों सहित सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया एवं मौजूद पदाधिकारियों आवश्यक निर्देश भी दिया. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में झंडोतोलन करेंगे. डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. डीसी ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल में झंडोत्तोलन के बाद झांकी भी निकाली जाएगी, जिले में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा और माननीय ग्रामीण विकास मंत्री जिलेवासियो को सम्बोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.