अलवर के राजगढ़ में भी निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, देखें VIDEO - Rath Yatra of Lord Jagannath - RATH YATRA OF LORD JAGANNATH
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 8, 2024, 8:04 AM IST
अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे में पुलिस की सलामी के बाद शाही लवाजमें के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर भगवान को इंद्र रूपी विमान में विराजित कर महंत पुरणदास व मदनमोहन ने आरती कर रथ को गंगा बास परिसर के लिए रवाना किया. इस दौरान दूल्हा बने जगन्नाथ की मनमोहक छवि को देखने के लिए राजगढ़ कस्बे के अलावा आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे. घंटे, घड़ियाल, शंख की ध्वनि के साथ-साथ जय जगदीश हरे के उद्घोष से पूरा वातावरण जगदीशमय हो गया. रथ यात्रा के आगे बैंड बाजों पर भजनों की प्रस्तुतियों के साथ सैकड़ों भक्तों की टोलियां नाचते-थिरकते हुए महानायक की महिमा का बखान करती हुई चल रही थी. श्रद्धालु रथ के नीचे निकालने की होड़ में मशक्कत कर धर्म लाभ कमाने में पीछे नहीं रहे. रथ यात्रा के दौरान सबसे आकर्षक का केंद्र रथ के पीछे उमस के बावजूद नन्हें बालकों की पेट पलनिया परिक्रमा रही. रथ यात्रा देर रात गंगा बाग परिसर पहुंची.