हजारीबाग में धूमधाम से निकला रामनवमी जुलूस, 100 से ज्यादा झांकियों ने मोहा लोगों का मन - Ram Navami 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:35 AM IST

हजारीबाग: जब देशभर में रामनवमी का उत्साह खत्म हो जाता है तो हजारीबाग में रामनवमी उत्सव शुरू होता है. हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस तीन दिनों तक धूमधाम से निकाला जाता है. जुलूस एकादशी को देर रात समाप्त होता है. इस दौरान करीब 10 किमी लंबे जुलूस मार्ग से 100 से ज्यादा झांकियां गुजरती हैं. लाखों राम भक्त नाच-गाकर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्म का जश्न मनाते हैं. जुलूस का आनंद लेने के लिए हजारीबाग ही नहीं आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं. इस जुलूस पर पुलिस मुख्यालय की भी विशेष नजर रहती है. गुरुवार को रामनवमी जुलूस के दौरान राम भक्तों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए शौर्य यात्रा निकाली. यहां पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाने की भी परंपरा है. इसका इतिहास 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है. यहां के राम भक्तों ने भी सरकार से मांग की है कि इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जाए. भारत सरकार ने भी हजारीबाग की रामनवमी जुलूस को अपनी वेबसाइट पर जगह दी है. इस साल अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के चलते रामनवमी जुलूस में राम भक्तों का उत्साह चरम पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.