झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस ने जनता को झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया - DIYA KUMARI IN JHUNJHUNU
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-11-2024/640-480-22833973-thumbnail-16x9-jhunjhunu.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Nov 5, 2024, 7:04 PM IST
झुंझुनू : प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को एक दिन के दौरे पर झुंझुनू आईं. उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में कई स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए बगड़ में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि झुंझुनू विधानसभा में जनता को झूठ के अलावा कुछ नहीं मिला. देश के सैन्य इतिहास में झुंझुनू के बलिदान को याद करते हुए कहा कि एक सैनिक की बेटी के रूप में शेखावाटी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हू. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं और राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में 15000 करोड़ के निवेश किए जाएंगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी. शेखावाटी की पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान है और भाजपा की जीत यहां विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.