राजस्थान विधानसभा बजट सत्र LIVE - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 3, 2024, 11:14 AM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 11:52 AM IST
जयपुर. राजस्थान के 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया. विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार बने हुए हैं. पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे बड़े मुद्दे हैं. साथ ही विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर भी लिखित में सवाल लगाए हैं. वहीं, पर्ची से सवाल लगाने की भी व्यवस्था की गई. वहीं, दूसरी ओर विधायकों के लिए यह सत्र उम्मीदों से भरा माना जा रहा है, क्योंकि इस सत्र में भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश होगा.
Last Updated : Jul 3, 2024, 11:52 AM IST